जय हिन्द न्यूज/जालंधर
सिटी बस स्टैंड के नजदीक विदेश भेजने का कारोबार करने वाले ट्रैवल एजैंट ब्रह्मराज गुजराल उर्फ सैम को सिटी पुलिस ने एक फिर ट्रैवल फ्राड के नए केस में नामजद किया है। हत्या का प्रयास मामले और ट्रैवल फ्राड केस में जमानत पर चल रहे आरोपी ब्रह्मराज गुजराल उर्फ सैम ने कोर्ट से अग्रिम जमानत मांगी है।
सिटी की थाना 6 पुलिस ने जिला श्री मुक्तसर साहिब के गांव मानावाला निवासी किसान हरप्रीत सिंह पुत्र हरफूल की शिकायत पर गुजराल कंसल्टैंट्स एंड इमीग्रेशन सर्विसिज के संचालक ब्रह्मराज गुजराल उर्फ सैम के खिलाफ लंबी चली एक उच्च स्तरीय जांच के बाद एक नई एफआईआर दर्ज की है।
प्राथमिक जांच में एस.पी रैंक के अफसर ने पाया है कि आरोपी ब्रह्मराज गुजराल उर्फ सैम ने शिकायत करने वाले के बेटे सुखप्रीत सिंह को साल 2022 के दौरान 21 लाख रुपए का पैकेज तय करके विदेश भेजने का झांसा देकर 16.55 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया है। ठगी की रकम भी लौटाने से इंकार कर दिया है।
एफआईआर के मुताबिक उच्च स्तरीय जांच रिपोर्ट में यह आरोप भी सही माना गया है कि शिकायत करने के वाले पुत्र सुखप्रीत को विदेश इंगलैंड में गलत कोर्स में दाखिला दिलाया गया था। इस कारण वो 20 दिन बाद ही भारत वापिस लौट आया था और तब से ही दोनों पक्षों के बीच रकम वापसी को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि फाइल लगाते समय सैम ने फाइल में कुछ फर्जी दस्तावेज भी लगाए थे।
हैरत की बात है कि आरोपी ब्रह्मराज गुजराल उर्फ सैम ने उन दो नेताओं कुलदीप सिंह भंगूवालिया और रोबिन सांपला की भी रकम वापिस करने की सलाह नहीं मानी जिनके दम पर वो किसी समय बाजार में सीना ठोक कर कारोबार किया करता था। कुलदीप अब भी भाजपा में हैं जबकि रोबिन अब आम आदमी पार्टी के नेता है। हालांकि आरोपी पक्ष ने अभी तक अपना कोई बयान जारी नहीं दिया है।